कार्यवाई: गोलीकांड में नपे सीओ व थानाध्यक्ष
शासन की कड़ी निगरानी, बढ़ सकता हैं जाँच का दायरा, कई और नाम भी शामिल होने की आशंका
नैनीताल। बेतालघाट में प्रमुख एवं उप प्रमुखों के निर्वाचन के दौरान हुई फायरिंग की घटना ने प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए सीओ बेतालघाट व थानाध्यक्ष पर कार्यवाई के आदेश जारी किए हैं। जानकारी के अनुसार, आयोग ने पुलिस क्षेत्राधिकारी भवाली प्रमोद शाह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति उत्तराखण्ड शासन को भेजी है। साथ ही बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीश अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

गौरतलब है कि बेतालघाट में प्रमुख एवं उप प्रमुखों के निर्वाचन के दौरान अचानक हुई फायरिंग से माहौल तनावपूर्ण हो गया था। चुनावी प्रक्रिया की शुचिता और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन की भूमिका पर नाराज़गी व्यक्त की थी जोकि लाज़मी भी क्यूंकि कड़ी सुरक्षा व आचार संहिता के चलते आख़िर बदमाश हथियार क्षेत्र में लेकर कैसे घुस गए। चुनाव आयोग द्वारा की गई इस कार्रवाई की जहाँ एक ओर जमकर प्रशंसा हो रही है वहीं दूसरी ओर लोकतंत्र के महापर्व में ऐसा होने से लोगों में ख़ासा रोष व्याप्त है।



