26 मार्च को होने वाले क़ृषि मंडी के सफाई व केंटीन के टेंडर पर अग्रिम आदेशों तक लगी रोक!
निदेशालय की बैठक के बाद लिया जाएगा निर्णय...

हरिद्वार। उत्तराखंड क़ृषि उत्पादन विपणन बोर्ड ने साफ-सफाई व्यवस्था और केंटीन के टेंडर प्रक्रिया पर अग्रिम आदेशों तक की रोक लगा दी है। जिसके बाद क़ृषि उत्पादन मंडी समिति हरिद्वार मे होने वाले सफाई व केंटीन के टेंडर को भी निरस्त क़र दिया गया है।

सोमवार को जानकारी देते हुए क़ृषि उत्पादन मंडी समिति हरिद्वार के सचिव लवकेश गिरी ने बताया कि उत्तराखंड क़ृषि उत्पादन विपणन बोर्ड निदेशालय के आदेश के क्रम मे आगामी 26 मार्च को होने वाले सफाई व केंटीन के टेंडर पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि यह निर्णय मंडी अध्यक्ष द्वारा सफाई व केंटीन के टेंडर प्रक्रिया मे और अधिक पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से अग्रिम आदेशों तक रोक लगाई है। सचिव ने बताया कि 24 मार्च को विपणन बोर्ड के संचालन मंडल की बैठक होनी है। जिसमें निर्णय होने के बाद निर्देश प्राप्त होंगे और उसी आधार पर फ़िर आगे की प्रकिया एवं निर्देशों का पालन किया जाएगा। वर्तमान मे सफाई एवं केंटीन के टेंडर के लिए कोई भी आवेदन मंडी समिति को प्राप्त नही हुआ है।