60 लाख की धोकाधड़ी को लेकर सिविल लाइंस पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जाँच में जुटी पुलिस
हरिद्वार। रुड़की की सिविल लाइन्स कोतवाली में देवबन्द निवासी व्यक्ति ने खुद के साथ हुई 60 लाख की धोखाधड़ी की शिकायत करते हुए रुड़की निवासी 5 लोगो पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओमपाल सिंह निवासी ग्राम चौंदाहेड़ी थाना देवबन्द जिला सहारनपुर ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि उसकी पहचान दिसंबर 2022 में ज़मीन के सिलसिले में रुड़की निवासी अमित सहगल से हुई थी। सहगल ने ओमपाल सिंह को खुद की सिविल लाइंस में स्थित ज़मीन बेचने की बात कही और ज़मीन का सौदा 68 लाख 55 हज़ार में ओमपाल से तय कर लिया, जिसके बाद ओमपाल सिंह ने अलग अलग तारीखों में अमित सहगल को 60 लाख रुपये दे दिए , जिसके बाद 14 जून 2023 को जमीन का बैनामा होना तय हुआ था लेकिन अमित सहगल बैनामा करने में टालमटोल करने लगा, ओमपाल द्वारा जब ज़मीन का बैनामा करने का दबाव बनाया गया तो सहगल में उसके साथ गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। जिसके बाद ओमपाल सिंह ने तहसील से ज़मीन की जानकारी जुटाई तो उसे खुद के साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी हुई। पुलिस ने ओमपाल की शिकायत पर अमित सहगल निवासी पश्चिमी अंबर तालाब रुड़की, ओमप्रकाश सेठी निवासी रामनगर रुड़की, अरुण नेगी निवासी गणेशपुर रुड़की, सागर निवासी रुड़की, और विशाल निवासी भंगेड़ी रुड़की के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला कर मामले की जांच शुरू कर दी है।