शांति व्यवस्था भंग क़र रही दस महिलाओ के खिलाफ नगर कोतवाली पुलिस की कार्रवाई!
रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार क़र की चालानी कार्रवाई...
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने रेलवे स्टेशन के बाहर गलत कार्यों मे लिप्त एवं शांति भंग व्यवस्था क़र रही दस महिलाओ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार महिलाओ के खिलाफ चालानी कार्रवाई क़र उन्हें कोर्ट मे पेश किया है। आरोपी महिलाए यात्रियों से पैसो की मांग क़र उनको परेशान भी किया करती थी।
जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि गुरुवार को रेलवे स्टेशन के पास कुछ महिलाओ के झगड़ने की सुचना प्राप्त हुई थी। जिस पर उपनिरीक्षक अनीता शर्मा के नेतृत्व मे पुलिस टीम को मौक़े पर भेजा गया। जहाँ कुछ महिलाए आपस मे झगड़ा क़र रही थी और यातायात व्यवस्था भी बाधित क़र रही थी। पुलिस टीम ने महिलाओ को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा दस महिलाओ को गिरफ्तार क़र उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। वही, नगर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आमजन की शिकायत पर शांति व्यवस्था भंग क़र रही दस महिलाओ के खिलाफ कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार महिलाए रेलवे स्टेशन के पास गलत कामो मे सक्रिय भी रहती है। पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक अनीता शर्मा, म. का. राजरानी, म. हो. गा. जोगेंद्र कौर, गीता व गुड्डी मौजूद रही।