आईजी कुमाऊ रिद्धिम अग्रवाल के निर्देश पर चंपावत व पिथौरागढ़ पुलिस को जॉइंट ऑपरेशन में मिली रिकॉर्ड तोड़ कामयाबी, 10 करोड़ से अधिक कीमत की स्मैक बरामद!
एसपी अजय गणपति व रेखा यादव के नेतृत्व में नशे के खिलाफ प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, एक महिला गिरफ्तार...

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चलाए जा रहे ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत चंपावत व पिथौरागढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 10 करोड़ तेईस लाख से अधिक क़ीमत वाली एमडीएमए स्मैक बरामद करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। यह प्रदेश की नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

आईजी कुमाऊ रिद्धिम अग्रवाल के निर्देश पर एसपी चंपावत अजय गणपति व एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम को यह रिकॉर्ड तोड़ सफलता हाथ लगी है। आईजी कुमाऊ ने कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम को 20 हज़ार रूपए नकद पुरस्कार से नवाज़ा है। वहीं, प्रदेश भर में चंपावत व पिथौरागढ़ पुलिस की खूब सरहाना हो रही है।
मामले का पर्दाफाश करते हुए आईजी कुमाऊ रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि कुमाऊँ रेंज के समस्त पुलिस अधीक्षकों को नशे के तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था तथा कार्यवाही की लगातार समीक्षा की जा रही थी। निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक चंपावत अजय गणपति व पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के कुशल निर्देशन में दोनों जनपदों की संयुक्त टीमों द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध सूचना संकलन, सर्विलांस निगरानी, प्रभावी व कुशल सुरागरसी पतारसी कर संदिग्धों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही थी तथा सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा रहा था।
इसी क्रम में शनिवार को पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर वंदना वर्मा के पर्यवेक्षण में एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण, एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में 14 सदस्यीय पुलिस टीम ने तड़के सुबह नेपाल सीमा के निकट शारदा नहर (गढ़ीगोठ पुल, पम्पापुर) क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम ने एक महिला ईशा (22) पत्नी राहुल कुमार निवासी ग्राम पम्पापुर, थाना बनबसा, जनपद चम्पावत को काला पिट्ठू बैग लेकर नहर की ओर भागते देखा। संदिग्ध व्यवहार प्रतीत होने पर उक्त महिला को रोका गया तथा पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर वन्दना वर्मा की उपस्थिति में महिला के बैग की तलाशी में 5 किलो 688 ग्राम MDMA (मेथाएमफेटामाइन) ड्रग्स जिसे MD नाम से भी जाना जाता है बरामद कर गिरफ़्तार किया गया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार महिला ने बताया कि उसके पति राहुल कुमार व सहयोगी कुनाल कोहली निवासी टनकपुर निवासी द्वारा बीते 27 जून को पिथौरागढ़ से लाकर यह स्मैक दी गई थी। चंपावत व पिथौरागढ़ पुलिस की सक्रियता को देखते हुए पति के कहने पर बरामदा माल को शारदा नहर में फेंकने जा रही थी। इसी दौरान मुस्तैद पुलिस टीम द्वारा महिला को दबोचने में कामयाबी हासिल क़ी।

आईजी कुमाऊ रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि पूर्व में पकड़े गये अपराधियों के बैकवर्ड लिंकेज का पता लगाते हुए चम्पावत व पिथौरागढ पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से थल क्षेत्र से अपराधियों द्वारा नशिले पदार्थ बनाये जाने हेतु गठित लैब व सम्बन्धित उपकरणों को जब्त कर कार्यवाही की थी। कार्यवाही के बाद से ही जनपद पिथौरागढ पुलिस व जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा इस गिरोह में सम्मलित अन्य अपराधियों तथा पुरे नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा था तथा सक्रिय रूप से सुरागरसी पतारसी कर सूचना संकलन किया जा रहा था। यह कार्रवाई पिथौरागढ़ फैक्ट्री नेटवर्क को उजागर करने में महत्वपूर्ण है। गिरफ़्तार महिला व उसके सहयोगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चंपावत पुलिस ने 2024 में 82 तस्करों को गिरफ़्तार कर 56 मुकदमे दर्ज किए हैं, जो हमारी प्रतिबद्धता दर्शाता है। एसपी अजय गणपति ने बताया कि गिरफ्तार महिला के खिलाफ एनडीपीएसएक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। नशे के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। गिरफ़्तार महिला के पति राहुल कुमार व कुनाल कोहली की तलाश जारी है। बरामद ड्रग्स के स्रोत व अंतर्राष्ट्रीय संपर्कों (विशेषकर नेपाल व नाइजीरियाई नेटवर्क) की जाँच की जा रही है।

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम की सूची:-
1- वन्दना वर्मा पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर जनपद चम्पावत
2-SOG प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण जनपद चम्पावत
3- SO सुरेन्द्र सिंह कोरंगा थाना बनबसा, जनपद चम्पावत
4-उनि. सोनू सिंह प्रभारी ANTF जनपद चम्पावत
5-हे.का. गणेश सिंह बिष्ट SOG जनपद चम्पावत
6-हे.का. 73 संजय शर्मा थाना बनबसा जनपद चम्पावत
7-का. नासिर SOG जनपद चम्पावत
8-का. उमेश राज SOG जनपद चम्पावत
9-का. सूरज कुमार SOG जनपद चम्पावत
10-का. कुलदीप सिंह SOG जनपद चम्पावत
11- का. मदन सिंह थाना बनबसा जनपद चम्पावत
12-का. जगदीश कन्याल थाना बनबसा जनपद चम्पावत
13- म.का. राकेश्वरी राणा थाना बनबसा जनपद चम्पावत
जनपद पिथौरागढ टीम:-
1-उनि.प्रकाश पाण्डे (प्रभारी एसओजी)
2-का. कमल (एसओजी)