उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

सीडीओ ने 40 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सेवा समाप्त करने के दिए निर्देश!

योजनाओं का संचालन नियमानुसार और समयानुसार करें: आकांशा कोंडे

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांशा कोंडे की अध्यक्षता में जनपद में आंगनवाड़ी केन्द्रों के अनुश्रवण के लिये पोषण ट्रेकर के प्रभावी संचालन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य पोषण ट्रैकर के क्रियान्वयन पर चर्चा रहा। इस दौरान सीडीओ ने पोषण ट्रैकर के आधार पर 40 आंगनवाड़ी केंद्रों के बंद रखने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए।

साथ ही आँगनबाड़ी केन्द्रों में सुधार के लिए सीडीओ ने और प्रभावी क्रियान्वयन और उसमे दर्ज सूचनाओं की समीक्षा प्रति माह सीडीपीओ स्तर पर किए जाने के निर्देश दिए जिससे पोर्टल की कार्यप्रणाली मैं सुधार करते हुए समयानुसार सही डेटा भरा जा सके। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने सभी उपस्थित सीडीपीओ को कठोर निर्देश दिए कि योजनाओं का संचालन नियमानुसार और समयानुसार करे। पीएमएमवीवाई योजना के तहत प्रत्येक सीडीपीओ को निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे के साथ जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल और समस्त सीडीपीओ ने प्रतिभाग किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!