
हरिद्वार। शिवालिक नगर में अब दिनदहाड़े नकाबपोशों के एक झुंड ने इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में घुसकर दुकानदार पर हमला करने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर व्यापारियों के परिजनों को भी धमकाया गया। आरोपियों की हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की चौकसी पर सवाल उठने लगे हैं।
जानकारी के अनुसार शिवालिक नगर स्थित क्यू-कलस्टर 262 में। इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाने वाले सुमित पांडे ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि रविवार दोपहर अचानक चार से पांच मोटरसाइकिलों पर सवार करीब दर्जनभर नकाबपोश युवक वहां पहुंचे। आरोप है कि युवक लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से दुकानदार पर टूट पड़े और जमकर मारपीट की।
b02ed0ae-d4ca-4fe0-948e-6cd1899c3516
हंगामा सुनकर जब परिजन घर से बाहर निकले तो हमलावरों ने उन्हें गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। आसपास के लोगों के बीच अचानक हुई वारदात से हड़कंप मच गया।
दुकान और आसपास लगे कैमरों में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। सोमवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। लगातार बढ़ती घटनाओं से पुलिस की गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं। दुकानदार ने गैस प्लांट चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।



