Blogउत्तराखंडदेहरादूनहरिद्वार

पंजानहेड़ी के ग्राम प्रधान भाजपा नेता पर मुकदमा दर्ज।

अनुसूचित जाति के लोगों की समस्याओं को उठाने पर गाली गलौज कर दी हत्या की धमकी।

हरिद्वार। कनखल के नूरपुर पंजनहेड़ी के ग्राम प्रधान भाजपा नेता ने भैरव सेना संगठन के अध्यक्ष को हत्या करने की धमकी दे दी। जातिसूचक शब्द भी कहे। फोन कॉल रिकॉर्डिंग और सोशल मीडिया से जुड़े साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मोहित कुमार निवासी जमालपुर कलां ने शिकायत देकर बताया कि पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह भैरव सेना के नाम से सामाजिक संगठन से जुड़ा है। पिछले कुछ समय से ग्राम नूरपुर पजनहेड़ी में अनुसूचित जाति के लोगों की जनसमस्याओं के संबंध में जानकारी मिलने पर वहां गया था। उनकी समस्याएं जानने की कोशिश की। आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान और भाजपा युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री प्रदीप चौहान को जब इस बारें में जानकारी लगी तो वह नाराज हो गया। उसने सार्वजनिक रूप से जातिसूचक शब्द कहते हुए गाली-गलौज की। आरोप है कि ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है, जिसकी शिकायत भी उसने कर रखी है। इसको लेकर भी ग्राम प्रधान रंजिश रखता है। आरोप है कि 12 सितंबर की रात प्रदीप चौहान ने फोन कर लगातार धमकी दी। गाली-गलौज करते हुए हत्या कर देन की धमकी दी। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान उसकी हत्या करवा सकता है। मोहित कुमार ने पुलिस को फोन कॉल रिकार्डिंग और फेसबुक के स्क्रीन शॉट उपलब्ध कराए। थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!