सरकारी कर्मचारी से दस हज़ार की मांग कर रहे दो तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज!
पैसे ना देने पर निर्माणाअधीन मकान के फोटो खींच एचआरडीए क़ो शिकायत करने की बात कह कर पीड़ित क़ो डराया, ज्वालापुर का मामला...
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस द्वारा दो तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ अवैध रुपयों की मांग करने के मामले मे मुकदमा दर्ज़ किया गया है। आरोपी एक सरकारी कर्मचारी के निर्माणाधीन मकान का फोटो खींच कर उसको डराते हुए पैसे की मांग कर रहे थे और पैसे ना देने पर एचआरडीए क़ो शिकायत करने की धमकी भी दे रहे थे। वही, पुलिस द्वारा मामले मे मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार मनोज कुमार पुर दाताराम निवासी पांडव नगर दिल्ली ने ज्वालापुर कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका आर्यनगर के पास प्लॉट है और उसके द्वारा एचआरडीए से नक्शा पास कराने के बाद अपने प्लॉट मे निर्माण का काम शुरू किया गया। मंगलवार क़ो जब वह दिल्ली से अपने प्लॉट पर पंहुचा तो निर्माण कार्य बंद था। जिसके बाद उन्होंने जानकारी की तो पता चला कि हिमांशु चौहान और मोहित चौहान नामक दो व्यक्ति उसके प्लॉट पर आए थे और अवैध रूप से दस हज़ार की मांग कर रहे थे और मांग पूरी न होने पर एचआरडीए क़ो शिकायत करने की बात भी कह रहे थे। वही, ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई राजेश बिष्ट ने बताया कि दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जाँच की जा रही है।