दुस्साहस: सरे राह पांवधोई चौक पर युवक को पीटा, चार के खिलाफ मामला दर्ज
ज्वालापुर।देवता गली धीरवाली निवासी अभिषेक भारद्वाज ने चार युवकों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।आरोप है कि अभिषेक 25 नवंबर 2024 की रात करीब 10:30 बजे अपनी बुलेट मोटरसाइकिल द्वारा धीरवाली से पुल जटवाड़ा की ओर जा रहा था । पांवधोई चौक से कुछ पह सुशांत शर्मा उर्फ सोनू पटवारी पुत्र नामालूम निवासी, मोहल्ला चाकलान मोलसरी पेड तिराहा शिव मंदिर के पास ज्वालापुर तथा ऋषभ सैनी पुत्र नामालूम निवासी नीलखुदा ज्वालापुर एवं दो अन्य अज्ञात युवक एक बुलेट तथा एक स्कूटी पर सवार होकर प्रार्थी से आगे आगे रांग साइड पर लहरा लहरा कर चल रहे थे । इनके पीछे-पीछे चल रहे प्रार्थी ने जब आगे निकलने के लिए अपनी बुलेट से होरन दिया तो आगे चल रहे उक्त चारों युवक आग बबूला हो गए और तैश में आ गये आरोप है कि इन चारों युवको ने अभिषेक को पांवधोई चौक के मंदिर के गेट के सामने रोककर बुलट मोटर साइकिल से गिराया, तथा जमीन पर गिरे प्रार्थी पर लात घुसो और थप्पड़ों से जानलेवा हमला कर दिया साथ ही मां ब की गंदी-गंदी गालियां देने लगे । प्रार्थी को पिटते देख रास्ते से गुजर रहे सुधीर शर्मा पुत्र स्व0 वैद्य अमरनाथ शर्मा, कार्तिक त्रिपाठी निवासी कनखल एवं भास्कर खेवडिया निवासी डॉट मोहल्ला ज्वालापुर एवं शोभित भारद्वाज निवासी धीरवाली ज्वालापुर तथा अन्य लोगों ने प्रार्थी को उक्त चारों युवकों से बचाया । घटनास्थल जाते-जाते उक्त चारों युवक प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए । अचानक हुए इस जानक हमले से प्रार्थी की तबियत खराब हो गई तथा प्रार्थी को कई गुम चोटे भी आई और प्रार्थी सदमे में आ गया ।पुलिस ने अभिषेक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।