बाबा गैंग की बढ़ी मुश्किलें, तोड़फोड़ व मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज!
सोमवार को गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार क़र हेकड़ी निकाली थी सिडकुल पुलिस ने...

हरिद्वार। घर में घुस क़र तोड़फोड़ व मारपीट के मामले में सिडकुल पुलिस ने बाबा गैंग के एक नामजद आरोपी व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज क़र लिया है। आरोप है कि गैंग के सदस्य नीटू ने डराते हुए 30 हज़ार रूपए की मांग भी की। वहीं बीते सोमवार को सिडकुल पुलिस ने गैंग के सात युवकों को शांति भंग में चालान क़र गिरफ्तार किया था। अब मामले में मुकदमा दर्ज क़र पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार अजय त्यागी पुत्र नरेंद्र कुमार ने निवासी सराय हापुड़ का रावली महदुद में एक मकान है। बाबा गैंग का सदस्य नीटू प्रार्थी को फ़ोन पर धमकी देता है तथा गाली-ग्लोज करता है। आरोप है कि बीते 28 फ़रवरी को नीटू ने अपने साथियों के साथ उसके मकान में घुस क़र तोड़फोड़ की। ज़ब इसका विरोध किया तो गाली-गलौच करते हुए उनके ऊपर भी पत्थर फेके। आरोपी ने पीड़ित से 30 हज़ार रूपए की मांग भी की। सिडकुल पुलिस ने मामले में बाबा गैंग के नीटू व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज क़र जांच शुरू क़र दी है। वहीं सोमवार को पुलिस ने बाबा गैंग के सात युवकों को गिरफ्तार क़र उनका शांति भंग में चालान किया था।