हर पल सतर्क रही नंदन की टीम,श्रद्धालुओं को मिला स्वच्छ वातावरण
ड्रोन निगरानी और ज़मीनी मेहनत से साफ-सुथरा रहा कांवड़ मेला

हरिद्वार। मेला क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए लगातार मेला क्षेत्र में डटे रहे नगर आयुक्त । जिसका असर ये हुआ की ज़मीनी स्तर पर उतर आए अधिकारी को देख कर्मचारियों को निरंतर प्रेरणा मिलती रही और मेला क्षेत्र लगातार चमकता रहा। बता दें कि यही बात रही कि नगर आयुक्त नंदन कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों कर्मचारियों की टीम ने मेला क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
शुरुआती दौर से ही नगर आयुक्त स्वयं मैदान में सक्रिय रहे और जिन स्थानों पर पिछले वर्षों में सफाई एक बड़ी चुनौती रही, उन्हें इस बार पहले से चिन्हित कर विशेष निगरानी में रखा गया।
सफाई व्यवस्था को तकनीक के साथ जोड़ते हुए इस बार पहली बार कूड़ा निस्तारण और निगरानी के लिए ड्रोन का प्रयोग भी किया गया। ड्रोन की मदद से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर निगरानी रखी गई और समय पर सफाई कर्मियों को भेजा गया।
मेले के समापन के साथ ही नगर निगम की ओर से युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है ताकि शहर जल्द से जल्द सामान्य स्थिति में लौट सके।
नगर आयुक्त नंदन कुमार और उनकी टीम का यह प्रयास न केवल प्रशंसनीय है, बल्कि आने वाले आयोजनों के लिए एक उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।

नगर आयुक्त नंदन कुमार ने बताया कि कांवड़ मेला हरिद्वार की आस्था और पहचान का प्रतीक है। हमारी प्राथमिकता यही रही कि श्रद्धालुओं को एक स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित वातावरण मिले। सफाई व्यवस्था को लेकर हमने पहले से रणनीति तैयार की थी और इस बार तकनीक का भी सहारा लिया गया। ड्रोन की मदद से हमने भीड़ वाले इलाकों में निगरानी रखकर समय पर सफाई टीमों को भेजा। मेला समाप्त होने के साथ ही युद्ध स्तर पर सफाई अभियान जारी है ताकि शहर जल्द सामान्य स्थिति में लौट सके। यह टीम वर्क और समर्पण का नतीजा है कि इस बार सफाई व्यवस्था को लेकर हरिद्वार नगर निगम की सराहना हो रही है।