होटल में पार्टनरशिप के नाम पर दो लाख हड़पे, कोर्ट के आदेश पर महिला फाइनेंसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज!
पैसे मांगने पर घर में घुस तोड़फोड़ व जान से मारने की धमकी देने का आरोप, मामले की जांच में जुटी पुलिस...

हरिद्वार। ज्वालापुर के लाल मंदिर निवासी महिला से रेस्टुरेंट में पार्टनरशिप के नाम पर दो लाख रूपए हड़पने का मामला सामने आया है। महिला ने कोर्ट के आदेश पर ज्वालापुर कोतवाली में फाइनेंस का काम करने वाली महिला के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी महिला पर एक युवक के साथ घर में घुस क़र तोड़फोड़ करने व जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है। ज्वालापुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ज्वालापुर के शिव विहार कॉलोनी लाला मंदिर निवासी तबस्सुम जहां पत्नी अनीस ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह लीला गुप्ता अस्पताल में कार्य करती है। अस्पताल में उसकी मुलाक़ात प्राची पुत्री महेन्द्र निवासी मौहल्ला कडच्छ ज्वालापुर से हुई। प्राची ने अपनी सगी बहन साक्षी से उसे मिलवाया और होटल-रेस्टुरेंट में उसके साथ पार्टनरशिप करने पर अधिक आमदनी का लालच दिया। जिसके बाद साक्षी ने उसको शंकर आश्रम के पास मौजूद होटल अन्नपूर्णा होटल को पार्टनरशिप में पांच लाख रूपए प्रतिवर्ष पर ठेके पर लेने की बात कही। जिसपर पार्टनरशिप का विश्वास दिलाते हुए साक्षी ने 07 जनवरी 2023 को उसके घर आकर दो लाख रूपए उस से लें लिए। पैसे लेते हुए की वीडियो प्रार्थीया की पुत्री ने अपने फ़ोन में बना ली। आरोप है कि पैसे लेने के बाद साक्षी होटल के संबंध में पूछने पर टाल-मटोल करती रही। जिसके बाद उसको साक्षी पर शक हुआ तो उसने अपनी रकम वापस मांगी। जिस पर साक्षी ने एक सप्ताह में पैसे वापस करने का वादा किया। जिसके बाद महिला ज्वालापुर के शास्त्री नगर स्थित उसके ऑफिस साईं फाइनेंस पर गई तो वह बहाने करती रही और पैसे नही लौटाए। जिसके बाद महिला ने आरोपी की बहन से पैसों के संबंध में बात की तो वह उससे बदतमीज़ी करते हुए पैसे वापस न करने से इंकार करने लगी। ज़ब महिला ने पुलिस को शिकायत करने की बात कही तो अप्रैल 2024 को आरोपी महिला एक युवक के साथ उसके घर में घुस आई और तोड़फोड़ व गाली-गलौच क़र पैसे दुबारा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने लगी। वहीं ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर दोनों बहनो सहित अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज क़र जांच शुरू क़र दी गई है।