10 वर्षीय मासूम को टक्कर मारने वाले स्कूटी स्वार के खिलाफ पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज!
पूर्व मेयर का रिस्तेदार बताया जा रहा आरोपी, दर्दनाक घटना की सीसीटीवी वायरल...

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के गोविंदपुरी मे तेज़ रफ्तार स्कूटी की टक्कर से हुई 10 वर्षीय मासूम की मौत के मामले मे ज्वालापुर पुलिस ने पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज क़र जांच शुरू क़र दी है। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आयी है। स्कूटी स्वार युवक पूर्व मेयर का रिस्तेदार बताया जा रहा है।
घटना बीते शुक्रवार दोपहर की है। ज़ब 10 वर्षीय साहिल पुत्र लेखराज गोविंदपुरी स्थित घर के बाहर साइकल से निकला। इसी दौरान तेज़ रफ्तार स्कूटी स्वार युवक ने उसको टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे अस्पताल लें गए जहां से उसकी हालत को देख चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर क़र दिया। जिसके बाद मासूम को जौलीग्रांट लें जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। जिसके बाद बीते रविवार को घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। जिसमें एक स्कूटी स्वार युवक तेज़ रफ्तार से आया और मासूम के टक्कर मारी। इस दौरान स्कूटी किशोर के ऊपर चढ़ गई। रफ्तार इतनी तेज़ थी की स्कूटी आगे जा क़र रुकी। जिसके बाद स्कूटी स्वार युवक मौक़े से भाग निकला। मासूम की मौत के मामले मे कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर पुलिस ने मासूम के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज क़र आरोपी की तलाश शुरू क़र दी है।