उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

बदमाशी: झगडे मे बीच-बचाव करने पहुचे युवक पर दबंगो ने किया बेसबॉल बैट से हमला, युवक की हालत बनी गंभीर, दिल्ली एम्स रेफर!

दो वाहनो की आपसी टक्कर के कारण हुआ था विवाद, बीच-बचाव करना दो दोस्तों को पड़ा भारी, रानीपुर पुलिस ने दो युवकों सहित तीन के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज...

हरिद्वार। रानीपुर पुलिस ने झगडे मे बीच-बचाव क़र रहे युवक के सर पर बेसबॉल बैट से हमला करने वाले दो बदमाशों सहित एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों ने मामूली वाहन की टक्कर मे बीच-बचाव क़र रहे युवक व उसके दोस्त पर बेसबॉल बैट से हमला किया था। जिसमे एक युवक के सर पर बैट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया। जहाँ से उसको फिलहाल दिल्ली एम्स के लिए रेफर किया गया है। वही, रानीपुर पुलिस मामले मे मुकदमा दर्ज क़र आरोपी बदमाशों की तलाश मे जुट गई है।

जानकारी के अनुसार अनमोल शर्मा पुत्र राधेमोहन शर्मा निवासी राजीव नगर कालोनी आर्यनगर, ज्वालापुर ने रानीपुर पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीते 30 जून की देर रात मे उसके दोस्त नितेश झा के पास उसके परिचित जेल मे तैनात एक सिपाही का फ़ोन आया और उसने बताया कि उसके दोस्तों मोनू राणा, सुधीर कश्यप, अनुज गुप्ता, सूरज थापा, कुनाल व शरद पंवार का अज्ञात युवकों के साथ वाहन से एक्सीडेंट हो गया है। जिसमे तुम्हारे दोस्तों के साथ कुछ युवक गाली-गलौच क़र रहे है और जान से मारने की धमकी दे रहे है। जिसके बाद वादी व उसका दोस्त नितेश झा घटना स्थल पर पंहुचा और झगड़ा रुकवाने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान उन युवकों ने नितेश झा के हाथ-पाँव पकड़ लिए और जान से मारने की नियत से उसके सर पर बेसबॉल बैट से हमला क़र दिया। साथ ही वादी के ऊपर भी उसी बेसबॉल से हमला किया। जिसके बाद घायल अवस्था मे नितेश झा को रानीपुर मोड़ स्थित सिटी हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया जहाँ से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वही, रानीपुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया की अनुज चौधरी, तुषार चौधरी निवासी शिवालिक नगर रानीपुर सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज क़र लिया गया है। मामले मे जांच की जा रही है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। घायल युवक नितेश झा की हालत अभी गंभीर है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!