उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

एआरटीओ कार्यालय के बाहर से बुलेट बाइक गायब, ऑटोलिफ्टर गैंग सक्रिय

हरिद्वार। शहर में सक्रिय ऑटोलिफ्टर गैंग के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। ताज़ा मामला कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र का है, जहाँ एआरटीओ कार्यालय के बाहर खड़ी एक बुलेट बाइक को चोर दिनदहाड़े उड़ा ले गए।

मुजफ्फरनगर निवासी आमिर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते 20 अगस्त को वह बेलड़ा गाँव के पास स्थित एआरटीओ कार्यालय किसी काम से पहुँचे थे। उन्होंने अपनी बाइक कार्यालय के बाहर खड़ी की थी, लेकिन कुछ देर बाद लौटने पर बाइक वहाँ से गायब मिली। बुलैट बाइक का नंबर UK17H7225 है। आसपास तलाशने पर भी कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने कोतवाली सिविल लाइंस पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। स्थानीय लोगों का कहना है कि एआरटीओ कार्यालय के बाहर जैसी भीड़-भाड़ वाली जगह से चोरी होना साफ इशारा करता है कि शहर में ऑटोलिफ्टर गैंग बेहद सक्रिय हैं और उनके हौसले बुलंद। यह स्थिति सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!