हरिद्वार। लोकसभा चुनाव मे पुरानी रंजिशो को लेकर भी प्रत्याशी मैदान मे उतर गए है। रैली के दौरान हुई नोक-झोक मे जहाँ भाजपा ने उमेश कुमार व उनके सैकड़ो कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है तो वही, उमेश कुमार ने भी सोशल मिडिया के जरिए पलटवार करते हुए भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत पर पुरानी रंजिश रखने व राजनैतिक दबाव बना क़र मुकदमा लिखाने का आरोप लगाया है। दोनों गुट पुरानी रंजिश को लेकर आमने-सामने आते दिखाई दे रहे है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को भगवानपुर क्षेत्र के गगालेहड़ी चौक के पास भाजपा कार्यकर्ताओ व निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार के कार्यकर्ताओ मे आमना सामना होने के नाद नोकझोक हो गई। बिच सडक पर दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं में सिर फुटव्वल होने के बाद पुलिस ने जैसे-तैसे मामला शांत कराया। जिसके बाद भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के पीएसओ अरुण कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए मारपीट, सरकारी कार्य मे बाधा डालने सहित एसई/एसटी सहित गंभीर धराओ मे मुकदमा दर्ज कराया है। वही, निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार द्वारा सोशल मीडिया के जरिए पलटवार करते हुए भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत पर पुरानी रंजिश निकालने व राजनैतिक दबाव के चलते झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया है।