हरिद्वार।रानीपुर पुलिस को मिली सफलता महिला के हाथ से मोबाइल फोन झपटकर फरार होने वाले मोटरसाइकिल सवार दोनों आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से झपटा हुआ मोबाइल फोन बरामद कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को सीज कर दिया गया है।दोनो आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।पूजा पत्नी गिरिश निवासी सिडकुल के ब्रम्हपुरी रावली महदूद ने लिखित शिकायत देकर बताया कि रविवार शाम को वह गंगानगरी में सामान खरीदने के लिए जा रही थी। इसी दौरान पीछे से मोटरसाइकिल सवार दो युवक पीछे से आए,और जिसमें पीछे बैठे युवक ने झपटटा मारकर उसके हाथ से मोबाइल फोन झपट लिया। महिला के शोर मचाने तक आरोपी फरार होन में कामयाब रहे।पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपियों की पहचान कर मुखबिर की मदद से गैस प्लांट स्थित यूके लिप्टिस बाग से दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।कोतवाली लाकर पुलिस पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना नाम गोविन्द पुत्र मुन्नु सिहं निवासी कस्बा कोठरा थाना नगीना जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 20 वर्ष हाल पता महादेवपुरम थाना सिडकुल हरिद्वार, राजा पुत्र नन्दू निवासी बेहडखडा थाना स्योहारा जिला बिजनौर उम्र 19 वर्ष हाल निवासी डैंसो चौक सिडकुल हरिद्वार बताया है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
*पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 मनोज नौटियाल, कोतवाली रानीपुर
2. का0 111 संजय सिंह, कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
2. का0 1430 करम सिंह, कोतवाली रानीपुर हरिद्वार