रुड़की के चर्चित अधिवक्ता सहित चार के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज
हरिद्वार।थाना खानपुर अंतर्गत ग्राम माजरी पोस्ट गोवर्धनपुर निवासी आनंग पाल ने रुड़की के एक चर्चित अधिवक्ता सहित महिला और दो अन्य के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज कराया है। थाने में दी गई तहरीर में आनंग पाल ने बताया कुछ समय पहले उसके भतीजे अभिषेक पुत्र सुरेश निवासी ग्राम माजरी थाना खानपुर की इंस्टाग्राम आईडी पर एक रिक्वेस्ट महक अलवी नामक आईडी से आई थी जिसमें महक अलवी ने अभिषेक के साथ चैटिंग करते हुए अपने को एक लाचार व मजबूर लड़की बताते हुए बातचीत की लेकिन दोनों के बीच किसी प्रकार की कोई मुलाकात कभी नहीं हुई। बीते 27 जुलाई को अभिषेक के मोबाइल पर कोतवाली मंगलौर से फोन कर बताया गया कि अभिषेक पुत्र सुरेश व कपिल पुत्र मदन सिंह निवासीगण ग्राम माजरी थाना खानपुर के विरुद्ध इलमा पुत्री रहमान निवासी ग्राम आमडार जिला शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी ग्राम रामपुर मोहल्ला जमाईपुरा रुड़की ने झूठे आरोप लगाते हुए षडयंत्र के तहत गलत तथ्यों पर आधारित एक तहरीर दी हुई है। जिसमें दोनों पर दुष्कर्म समेत अन्य गंभीर आरोप लगाए गए हैं।आरोप है कि इस बीच विरेन्द्र धीमान पुत्र कालूराम निवासी गणेशपुर रुड़की सहित कई अन्य लोगों ने अलग अलग माध्यमों से पीड़ित के परिवार को ब्लैकमेल करते हुए कभी 17 लाख तो कभी 23 लाख रुपये की मांग की और रुपए न मिलने पर झूठे मुकदमे में जैल भिजवाने की धमकियां भी दी। इलमा द्वारा जिस समय घटना का दावा किया गया है। उस समय उसके भतीजे आसपास भी मौजूद नहीं थे।जिससे साफ पता चलता है कि इल्मा और उसके साथियों व कुछ अज्ञात लोगों ने मिलकर आपराधिक षड्यंत्र रचते हुए उसके भतीजों पर झूठे आरोप लगाकर ब्लैकमेल करते हुए धन की मांग की है। उक्त लोगों का एक साथी वाजिद उर्फ पाटी व राशिद सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफॉर्म पर इल्मा की और से साजिशन लगाए गए झूठे आरोपों को हिंदू-मुस्लिम रंग देकर माहौल खराब करने का प्रयास भी कर रहा है।आरोप है कि ये लोग गैंग बनाकर अलग-अलग तरीकों से भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर इस तरह पैसे की उगाही का कार्य करते हैं।सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार नामजद किए गए आरोपियों में शामिल एक अधिवक्ता वीरेंद्र धीमान पर पूर्व में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज चले आते हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।