उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

अधजली लाश की गुत्थी सुलझी — लव ट्राइएंगल में महिला की हत्या कर जलाया शव, हरिद्वार पुलिस ने किया सनसनीखेज़ खुलासा

हरिद्वार।थाना श्यामपुर क्षेत्र में हाईवे किनारे मिले एक अज्ञात महिला के अधजले शव की गुत्थी को हरिद्वार पुलिस ने महज़ कुछ ही दिनों में सुलझाकर एक सनसनीखेज़ खुलासा किया है। SSP प्रमेन्द्र डोभाल के निर्देशन में पुलिस टीम ने वैज्ञानिक जांच, CCTV फुटेज और ANPR कैमरों की मदद से इस ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझा लिया। 18 अक्टूबर को ग्राम गाजीवाली में एक खाली प्लॉट में अधजला शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। घटना की सूचना मिलते ही SSP प्रमेंद्र डोबाल स्वयं मौके पर पहुंचे और गहन निरीक्षण किया। उन्होंने CO सिटी के पर्यवेक्षण में थाना श्यामपुर पुलिस व CIU टीम को मामले के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए।

आईपीएस जितेंद्र महरा
आईपीएस जितेंद्र महरा

 वैज्ञानिक जांच से खुली हत्या की परतें

पुलिस ने जांच के दौरान लगभग 300 से अधिक वाहनों के CCTV फुटेज खंगाले और ANPR कैमरों की मदद से एक संदिग्ध सफेद कंटेनर ट्रक (UK18CA-4788) की पहचान की। जांच की कड़ियाँ उधमसिंह नगर तक पहुंचीं, जहां से पता चला कि सीमा खातून नाम की महिला लापता है। पुलिस ने सीमा खातून के साथ आखिरी बार देखी गई महिला को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान महिला ने हत्या की बात स्वीकार की और पूरी साज़िश का खुलासा किया।


 कैसे हुआ हत्या का खुलासा

पूछताछ में पता चला कि 17 अक्टूबर को काशीपुर से सीमा खातून अपने प्रेमी सलमान के साथ ट्रक में बैठी थी। दोनों के बीच पैसों और रिश्ते को लेकर विवाद चल रहा था। झगड़े के दौरान सलमान ने ट्रक के अंदर चुन्नी से गला दबाकर सीमा की हत्या कर दी। पहचान छिपाने के लिए सलमान और उसकी साथी महिला ने श्यामपुर क्षेत्र में शव पर डीज़ल डालकर आग लगा दी।

 हत्या की वजह — लव ट्राइएंगल और पुरानी रंजिश

पुलिस के अनुसार, आरोपी सलमान किसी अन्य महिला से शादी करना चाहता था, जबकि मृतका सीमा खातून इस बात से नाराज़ थी। इसके अलावा, सीमा और आरोपी महिला के बीच पुरानी दुश्मनी भी थी — बताया गया कि सीमा ने पहले आरोपी महिला के बेटे को NDPS एक्ट के तहत जेल भिजवाया था। इसी रंजिश ने हत्या की साज़िश को जन्म दिया।


 पुलिस की सटीक कार्रवाई

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 23 अक्टूबर को श्यामपुर क्षेत्र के रसियाबाद के पास से आरोपी सलमान पुत्र घसीटा खां को उसी कंटेनर ट्रक के साथ गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त डीज़ल का जरीकेन और कंटेनर ट्रक (UK18CA-4788) बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपी

  1. सलमान पुत्र घसीटा खां (उम्र 30 वर्ष) — निवासी मझरा लक्ष्मीपुर, काशीपुर, उधमसिंह नगर

  2. महिला पत्नी स्व. नासिर (उम्र 53 वर्ष) — निवासी मझरा लक्ष्मीपुर, काशीपुर, उधमसिंह नगर

 पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय

इस खुलासे में CIU प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, थानाध्यक्ष मनोज शर्मा, उ.नि. गगन मैठाणी, उ.नि. नवीन चौहान, हेकां मनमोहन सिंह, देशराज, रमेश, नवीन क्षेत्री, दीपक चौधरी, सतेन्द्र, दीप गौड़, राहुल देव, अनिल, राजवीर, हरवीर, नरेन्द्र आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!