नशा तस्करों पर कसा शिकंजा, ज्वालापुर पुलिस को बड़ी सफलता — गांज़े के साथ तस्कर गिरफ़्तार

हरिद्वार। नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ज्वालापुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 2.035 किलोग्राम गांजा और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर कुंदन सिंह राणा द्वारा थाना क्षेत्र में अलग-अलग टीमों का गठन कर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत 14 दिसंबर 2025 को चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने सेक्टर-2 के पास शौचालय के समीप से अभियुक्त को रंगे हाथों पकड़ लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान तस्लीम उर्फ गोलू पुत्र नवाब, निवासी डोंगरीला बस्ती मोहल्ला कड़च्छ, कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार के रूप में हुई है। अभियुक्त मोटरसाइकिल स्प्लेंडर संख्या UK08-AV-2971 से गांजा का परिवहन कर रहा था।
पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा अपराध संख्या 718/2025, धारा 8/20/60 NDPS एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
बरामदगी का विवरण:
• 2.035 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा
• स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या UK08-AV-2971
गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिसकर्मी:
• उप निरीक्षक समीप पाण्डेय (प्रभारी चौकी रेल)
• कांस्टेबल अमित गॉड
• कांस्टेबल राजेश बिष्ट



