उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

बड़ी खबर: प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, प्रदेश में बड़ी हलचल!

देहरादून। उत्तराखंड के सियासी हलकों से बड़ी खबर सामने आई है। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अचानक ही एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला क़र अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें बजट सत्र के बाद से ही वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल खबरों में हैं. विधानसभा में प्रेमचंद अग्रवाल के पहाड़ बनाम मैदान बयान के बाद से प्रदेशभर में उनका विरोध हो रहा है. विपक्ष के साथ ही कई राजनीतिक संगठनों ने वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ मोर्चा खोला है.

b5fd3700-6e9a-48c6-a165-20d72784ce96

हर दिन प्रदेश में विरोध की खबरें आ रही हैं. प्रेमचंद अग्रवाल भी अपने बयान को लेकर पहले ही खेद जता चुके हैं. इसके बाद भी ये विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस बीच आनन फानन में उनके द्वारा बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस व इस्तीफा देने से चर्चाओं का बाजार और गर्म हो गया है। वहीं विधानसभा विस्तार की चर्चाओं ने भी तूल पकड़ लिया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!