उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

बड़ी खबर: रेडियोएक्टिव डिवाइस की सूचना से हड़कंप, उपकरण के साथ यूपी और दिल्ली निवासी पांच गिरफ्तार! 

पूर्व आयकर आयुक्त के बंगले पर चल रही थी उपकरण की डील, पुलिस ने छापेमारी के बाद मशीन की बरामद...

देहरादून। राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आयी है। यहां पूर्व आयकर आयुक्त के बंगले से रेडियोएक्टिव डिवाइस के साथ पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी यूपी, एमपी और निवासी बताए जा रहे है। वही, पुलिस टीम ने पांचो को गिरफ्तार करने के बाद एक्सपर्ट एजेंसियों से पड़ताल के बाद डिवाइस को भाभा एटोमिक रिसर्च सेन्टर जांच के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि राजपुर थाना क्षेत्र मे एक पूर्व आयकर आयुक्त के बंगले पर कुछ संदिग्ध लोगों के पास एक रेडियोएक्टिव उपकरण है या पदार्थ जिसकी खरीद-फरोख्त की डील चल रही है। जिसके बाद मौक़े पर राजपुर पुलिस को भेजा गया तो मकान में पांच लोग मिले। जिनके पास से रेडियोएक्टिव उपकरण बरामद हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ को बुलाया गया। शुरुआत में उपकरण की जांच एसडीआरएफ ने की। इसके बाद नरौरा एटॉमिक पावर स्टेशन की रेडिएशन रिस्पांस टीम ने प्रथमदृष्टया रेडियोएक्टिव पदार्थ न होने की पुष्टि की है।

एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के पास मिले उपकरण पर रेडियोग्राफी कैमरा और निर्माता का नाम बोर्ड ऑफ रेडिएशन एंड आइसोटॉप टेक्नोलॉजी, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया, डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी, बीएआरसी/बीआरआईटी, वाशी कॉम्प्लेक्स सेक्टर-20 वाशी नवी मुंबई लिखा हुआ है। एक काले रंग का बॉक्स भी मिला। उपकरण को भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर भेजा गया है।

एसएसपी देहरादून, अजय सिंह।

एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि मौके से सुमित पाठक निवासी विजयनगर आगरा, तबरेज आलम निवासी रिढी ताजपुर बेहट जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, सरवर हुसैन निवासी उत्तमनगर रनौला नई दिल्ली, जैद अली निवासी बड़ोवाली मस्जिद जहांगीराबाद भोपाल और अभिषेक जैन निवासी टॉप रेजिडेंसी करोल भोपाल मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है। आरोपियों ने बताया कि उपकरण तबरेज आलम ने 10 महीने पहले सहारनपुर निवासी राशिद से खरीदा था। अब आगरा निवासी सुमित पाठक से इसकी खरीद-फरोख्त की बात चल रही थी। एसएसपी ने बताया कि इसमें दिल्ली और फरीदाबाद के कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं। इनके संबंध में जानकारी की जा रही है। फिलहाल, इस उपकरण से किसी प्रकार के खतरे की बात नहीं बताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!