खाद्य आपूर्ति विभाग में भ्रष्टाचार पर बड़ा एक्शन, उपायुक्त के अधिकार सीज तो पूर्ति निरीक्षक हुआ सस्पेंड
जिले के अफसरों को बिना बताए जा पहुंचे थे ग्रामीण क्षेत्रों की राशन दुकानों पर छापामारी करने...
हरिद्वार। जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में सीधे छापामारी करने वाले गढ़वाल रीजन के खाद्य आपूर्ति उपायुक्त राहुल शर्मा के खिलाफ धामी सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए उनके वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिए हैं। साथ ही उनके खिलाफ जांच को तीन सदस्य जांच समिति गठित करते हुए 15 दिन में संस्तुति रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। भगवानपुर क्षेत्र के डाडा पट्टी स्थित राशन डीलर राजकुमार ने शपथ पत्र के साथ मामले की शिकायत शासन को की थी जिसमें शासन ने प्रथम दृष्टया आरोपों को सही मानते हुए बड़ा एक्शन लिया है, राहुल शर्मा के साथ ही पूर्ति निरीक्षक हिमांशु रावत को भी सस्पेंड किया गया है, प्रमुख सचिव एल फेनई ने आदेश जारी किए हैं, पूर्ति निरीक्षक और उपायुक्त के खिलाफ कार्रवाई से महकमें खलबली मच गई है।