बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ ऊर्जा विभाग व विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई!
सराय के ग्राम प्रधान सहित 26 पकडे, विभागीय कार्रवाई और मुकदमे की तैयारी...

हरिद्वार। ऊर्जा विभाग की टीम ने देहरादून से आई विजिलेंस की टीम के साथ बिजली चोरी कर रहे व्यक्तियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने जगजीतपुर व सराय क्षेत्र में 26 व्यक्तियों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। जिसमे ग्राम सराय के प्रधान भी शामिल है। टीम ने सभी के खिलाफ जुर्माने व मुकदमे की कार्रवाई शुरू कर दी है। टीम की कार्रवाई से आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड ज्वालापुर रवि कुमार ने बताया कि क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया हुआ है। इसी क्रम में गुरुवार को उपखण्ड अधिकारी जगजीतपुर रुपेश कुमार के नेतृत्व में देहरादून से आई विजिलेंस की टीम ने शिकायतों के आधार पर जगजीतपुर उपखण्ड क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने मौक़े पर कटिया डाल कर चोरी करते हुए 26 व्यक्तियों को पकड़ा। विभाग की कार्रवाई में सराय के प्रधान मनीष के यहां भी चोरी होती पाई गई। टीम ने सभी के खिलाफ जुर्माने व मुकदमे की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, उपखण्ड अधिकारी जगजीतपुर रुपेश कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अभियान जारी है। टीम में विद्युत सतर्कता दल से सहायक अभियन्ता (सतर्कता) धन्नजय कुमार, रोबिन सिंह, विकास कुमार, अनिल सिंह, उपखण्ड अधिकारी जगजीतपुर रूपेश कुमार, अवर अभियन्ता वरूण पंवार, प्रिति जिंटा, अवर अभियन्ता (सतर्कता) सपना, अनिता काला, निरीक्षक मारूत शाह, सरिता शाह, उपनिरीक्षक सन्दीप त्यागी आदि शामिल रहे।



