उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादून

अवैध चरस तस्करी पर मनेरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक गिरफ्तार!

302 ग्राम बरामद कर भेजा जेल...

उत्तरकाशी। कोतवाली मनेरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को 302 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया है। बरामद चरस की बाजार कीमत करीब 60 हजार रुपये बताई जा रही है।

दीपावली पर्व एवं नशा मुक्त अभियान के तहत संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाए जाने के बाद पुलिस द्वारा बैरियर व चेक पोस्ट पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार देर शाम बार्सू गांव की ओर से आ रहे युवक की तलाशी में उसके कब्जे से 302 ग्राम चरस बरामद हुई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनेरी प्रदीप सिंह तोमर ने बताया कि, “नशे के कारोबार से जुड़े लोगों पर पुलिस की कड़ी नजर है। हमारा उद्देश्य युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाना और जिले को नशे से मुक्त बनाना है। नशा बेचने या ले जाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रामराज सिंह राणा (25 वर्ष) निवासी उत्तरकाशी के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 NDPS Act में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस टीम:

उ.नि. निखिल देव चौधरी (चौकी प्रभारी भटवाड़ी)

का. संदीप भट्ट

का. काशीष भट्ट

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!