उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

निजी भूमि को भेल की बता बाउंड्री वॉल तुड़वाई, भेल के वरिष्ठ अधिकारी पर गंभीर आरोप!

महिला ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार...

हरिद्वार। न्यू शिवालिक नगर क्षेत्र में जमीन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। मिलिट्री फार्म हाउस की एक महिला ने बीएचईएल के संपदा अधिकारी समेत दो लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसकी निजी जमीन को भेल की संपत्ति बताकर अधिकारियों ने न सिर्फ जबरन बाउंड्री वॉल तुड़वा दी, बल्कि विरोध करने पर गाली-गलौज और जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया। मामले को लेकर पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा है। एसएसपी ने मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं।

सुमित्रा देवी पत्नी स्व. नकली राम निवासी मिलिट्री फार्म हाउस, न्यू शिवालिक नगर ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि उनका परिवार करीब 70 वर्षों से वहां रह रहा है और चार पीढ़ियों से पास की भूमि पर खेती कर जीवनयापन कर रहा है। उनके अनुसार भूमि की खतौनी में उनके पति का नाम दर्ज है। आरोप है कि 23 जून को सुबह करीब 10:30 बजे बीएचईएल के संपदा अधिकारी अन्य कर्मचारियों और 50-60 लोगों के साथ जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे और उनकी जमीन पर बनी सीमेंटेड बाउंड्री वॉल को गिरा दिया। सुमित्रा देवी का आरोप है कि जब उन्होंने और उनके परिजनों ने इसका विरोध किया, तो मौजूद लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जातिसूचक शब्द बोले। इसके बाद बाउंड्री वॉल को जेसीबी से तुड़वा दिया गया। इतना ही नहीं, 24 जून को बीएचईएल के कुछ कर्मचारी फिर पहुंचे और घर खाली करने का नोटिस चस्पा कर दिया। साथ ही कथित रूप से धमकी दी गई कि चार दिन के भीतर घर खाली न किया गया तो जेसीबी से मकान गिरा दिया जाएगा। महिला ने बताया कि नोटिस में 3 मार्च 2007 के एक आदेश का हवाला दिया गया है, जबकि उस आदेश के खिलाफ उन्होंने उच्च न्यायालय में अपील की थी और कोर्ट ने उनके पक्ष में रोक आदेश पारित किया था। अब पीड़िता ने प्रशासन से इस पूरे मामले में न्याय की मांग की है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!