एक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

चोरों के निशाने पर भेल कारखाना,ज्वालापुर के बड़े कबाड़ियों के यहां ठिकाने लगाई जा रही बहुमूल्य धातु!

हरिद्वार।अगस्त 2024 में भेल कारखाने से लगभग ₹1 करोड़ की कीमती धातु की चोरी का बड़ा मामला सामने आया था, जिसे काफी मशक्कत के बाद रानीपुर पुलिस ने ज्वालापुर के कबाड़ी और उसके साथियों को गिरफ्तार करके सुलझाया था।गौरतलब हे कि पिछले वर्ष भेल स्थित ट्रेनिंग स्कूल में रखे गए जनरेटर से कॉपर सहित अन्य बहुमूल्य कलपुर्जे चोरी होने की बड़ी घटना सामने आई थी बावजूद इसके हरिद्वार भेल प्रबंधन इस प्रकार की घटनाओं से सबक लेने को तैयार नहीं है। जिस कारण भेल कारखाने से बहुमूल्य उपकरण सहित विशिष्ट धातु की चोरी का क्रम लगातार जारी है। जानकारी के अनुसार हरिद्वार भेल कारखाना इस समय चोरों के निशाने पर है, यह हाल तब है जब चोरों पर अंकुश लगाने के लिए देश का प्रतिष्ठित बल समझी जाने वाले सीआईएसएफ के जवानों सहित भेल प्रबंधन के आंतरिक सतर्कता विभाग द्वारा कारखाने का सुरक्षा प्रबंधन अपने हाथ में लिया हुआ है।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर के कई बड़े कबाड़ियों की दुकानो पर भेल कारखाने से चोरी किया गया सामान खुलेआम प्रतिदिन बेचा जा रहा है। इतने बड़े पैमाने पर भेल कारखाने के भीतर से हो रही चोरी के बाद भी भेल प्रबंधिका की चुप्पी आश्चर्यजनक बनी हुई है तो वहीं दूसरी ओर सीआईएसएफ जैसा सुरक्षा संगठन भी इस प्रकार हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने में विफल साबित हो रहा है। लगातार प्रकाश में आ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश के लिए भेल प्रबंधिका सजग नजर नहीं आती है। देखना यह है कि आखिर कब भेल कारखाने से हो रही इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लग पाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!