उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार
ट्रांसफर: लोकसभा चुनाव से पूर्व एक बार फिर बदले गए तहसीलदार व नायाब तहसीलदार के कार्यक्षेत्र!
तेजतर्रार पीसीएस अधिकारी रेखा आर्य क़ो मिली रूड़की तहसील की जिम्मेदारी... 👆
हरिद्वार। शासन द्वारा लोक सभा चुनाव के मद्देनज़र एक बार फिर पीसीएस अफसरों सहित नायाब तहसीलदार के ट्रांसफर किए गए है। जहाँ, हरिद्वार तहसील का दायित्व संभाल रही रेखा आर्य क़ो रूड़की तहसील की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जानकारी के अनुसार शासन द्वारा बुधवार क़ो तहसीलदार व नायाब तहसीलदार के कार्यक्षेत्र मे फेरबदल किया गया है। जहाँ, हरिद्वार तहसील की जिम्मेदारी प्रियंका रानी क़ो, दयाराम क़ो तहसीलदार रूड़की, मधुकर जैन क़ो नायाब तहसीलदार लक्सर तहसील नियुक्त किया गया है। वही, हरिद्वार तहसील की जिम्मेदारी संभाल रही रेखा आर्य क़ो तहसीलदार रूड़की बनाया गया है।