उत्तराखंडदेहरादूनहरिद्वार

माल बरामदगी के लिए गई पुलिस टीम से हाथ छुड़ाकर हथकड़ी समेत भागा चोर,दो दिन उच्चाधिकारियों से घटना को छिपाए रही जीआरपी

हरिद्वार। पैसेंजर ट्रेन में महिला यात्री का पर्स लूटने के मामले में जीआरपी के हत्थे चढ़ा आरोपी माल बरामदगी के दौरान सिपाही को धक्का देकर हथकड़ी समेत देकर फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ नया मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी है।फरार चोर की तलाश में गुपचुप रूप से जुटी रही जीआरपी इस घटना को दो दिन तक उच्चाधिकारियों से छिपाए रही।आखिरकार मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने पर मामला दर्ज किया गया।

मार्च माह में सहारनपुर-मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन में सफर कर रहीं एक महिला से बदमाशों ने पर्स छीन लिया था। महिला की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान जीआरपी को आरोपी की पहचान शहबान पुत्र जाकिर निवासी पाडली गुर्जर के रूप में हुई। इसके बाद 26 अक्टूबर को कलियर से उसे गिरफ्तार कर रुड़की जीआरपी चौकी लाया गया।

पूछताछ में अमजद ने घटना को कबूल कर लिया। शुक्रवार देर रात एएसआई अतुल कुमार, सिपाही आशीष कुमार और अन्य दो पुलिसकर्मियों की टीम चोरी हुए मोबाइल और नकदी की बरामदगी के लिए आरोपी को गंगनहर पुल के पास लेकर गई।

पुलिस के अनुसार बरामदगी के बाद वापसी के दौरान आरोपी ने अचानक सिपाही आशीष को जोरदार धक्का दिया, जिससे वह गंगनहर में जा गिरा। पुलिसकर्मी पहले साथी सिपाही को बाहर निकालने में जुट गए। इसी बीच आरोपी हथकड़ी समेत मौके से फरार हो गया।

पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए और तुरंत आसपास में तलाश शुरू की गई, लेकिन अंधेरा होने के कारण आरोपी हाथ नहीं लग सका। घटना की सूचना पर जीआरपी अधिकारियों में खलबली मच गई और मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया।

जीआरपी थानाध्यक्ष रचना देवरानी ने बताया कि आरोपी अमजद की तलाश के लिए पुलिस की टीमों को लगाया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

होम डिस्ट्रिक्ट में जमे पुलिस कर्मियों की लापरवाही महकमे पर पड़ रही भारी

जनपद में जीआरपी के थानों और चौकियों में ऐसे पुलिसकर्मियों की तैनाती की भरमार है जो होम डिस्ट्रिक्ट का लाभ उठाकर अपने घर की नजदीक पुलिस चौकी अथवा थानों में जमे हुए हैं ऐसे पुलिस कर्मियों की लापरवाही महकमे को भारी पड़ रही है।इस घटना में भी चोर को माल बरामदगी के लिए लेकर जाने वाले एएसआई व दोनों पुलिस कर्मियों का होम डिस्ट्रिक्ट भी हरिद्वार ही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!