डीएम मयूर दीक्षित व एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने कावड़ मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर लिया तैयारीयों का जायजा!
सफाई व्यवस्था दुरस्त रखने व अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के दिए निर्देश...

हरिद्वार। आगामी कांवड़ यात्रा को सुगम, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने कुंभ मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर तैयारीयों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही मेला क्षेत्र में सफाई व अतिक्रमण को लेकर विशेष अभियान चलाया गया।

गौरतलब है कि राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल कावड़ यात्रा आगामी 11 जुलाई से शुरू होने जा रही है। कावड़ यात्रा/मेले को सकुशल एवं सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने को पुलिस-प्रशासन ने भी तैयारियां तेज़ कर दी है। शनिवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने कावंड यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ साफ वातावरण उपलब्ध हो इसके लिए सीसीआर, रोड़ी बेलवाला मैदान में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी ने मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा को सफलता पूर्वक संचालित करने के लिए तथा आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए मेला क्षेत्र में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में काफी गंदगी एवं कचरा एकत्रित हो रखा है उसे एक सप्ताह के भीतर साफ किया जाए।

जिलाधिकारी और एसएसपी की देखरेख में मेला क्षेत्र में बिना अनुमति के लगाए गए खोके, फड़ और ठेली को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा हटाया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नगर निगम एवं पुलिस को निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र में बिना अनुमति और अवैध रूप से संचालित हो रही दुकानों को तत्काल हटाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र एवं हरकी पौड़ी, चमगादड़ टापू, पंतद्वीप मैदान, पुलो एवं अन्य किसी भी मेला क्षेत्र में जो भी अतिक्रमण किया गया है उसे तत्परता से हटाया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि देखने में आ रहा है कि मेला क्षेत्रों में संचालित हो रही अवैध दुकानों से आवाजाही बाधित होती हैं, जिस कारण आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है एवं जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके लिए जरूरी है कि मेला क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी दशा में अवैध दुकानों का संचालन न किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने नगर निगम, पुलिस एव संबंधित अधिकारियों को नियमित रूप से मेला क्षेत्र का मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एचआरडीए सचिव मनीष सिंह, उप जिलाधिकारी सदर जितेंद्र चौधरी, तहसीलदार सचिन कुमार, एसएनए ऋषभ उनियाल, सीओ सिटी शिशुपाल नेगी, एसएचओ नगर कोतवाली रितेश शाह आदि अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।



