एक्शन: एएनटीएफ की सक्रियता से हरिद्वार पुलिस के हाथ लगी एक और बड़ी सफलता, भारी संख्या में नशीली दवाइंयों सहित एक गिरफ्तार!
बिना लाइसेंस के चल रहा था मेडिकल स्टोर, एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के नेतृत्व में पुलिस की कार्रवाई से नशा कारोबारियों में हड़कंप...

हरिद्वार। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस नशा माफियाओं की कमर तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। एएनटीएफ व रूड़की पुलिस ने ड्रग विभाग के साथ अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर पर छापेमारी क़र भारी मात्रा में नशीली दवाइयों के साथ स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया है। एएनटीएफ की एकाएक कार्रवाई से नशा माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। कार्रवाई में एएनटीएफ उप निरीक्षक रणजीत तोमर की अहम भूमिका रही।

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर जिले भर में ड्रग फ्री देवभूमि अभियान चलाया हुआ है। नशा माफियाओं पर नकेल कसने के उद्देश्य से एएनटीएफ के साथ ही थाना स्तर पर अलग-अलग पुलिस टीमों का भी गठन किया गया है।
इसी क्रम में बुधवार को एएनटीएफ उप निरीक्षक रणजीत तोमर को सूचना मिली कि कोतवाली रूडकी क्षेत्र के ग्राम जौरासी में शारुख नाम का व्यक्ति मेडिकल स्टोर पर नशे की दवाई बेच क़र युवकों की रगो में ज़हर घोल रहा है।
मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए एएनटीएफ व रूड़की पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर के साथ मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम को मौक़े से एक पेटी से 4800 केप्सूल, 123 अलग-अलग नशे की टेबलेट, 29 नशीली दवाइयों की बोतल व सिरप बरामद हुई। टीम ने शाहरुख पुत्र मौहम्मद अनीस निवासी ग्राम जौरासी कोतवाली रुड़की के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज क़र जेल भेज दिया है।

ANTF टीम हरिद्वार:-
1. SI रंजीत सिंह तोमर
2. Hc मुकेश
3. Hc राजवर्धन
4. Hc सुनील
5. का. सतेन्द्र चौधरी ANTF कार्यालय मायापुर हरिद्वार
कोतवाली रूड़की पुलिस टीम:-
1. प्रभारी कोतवाली रूडकी मणि भूषण श्रीवास्तव
2. व0उनि. विनोद थपलियाल
3. उनि. चन्द्रमोहन कोतवाली रूडकी
4. का. प्रदीप भण्डारी कोतवाली रूडकी
5. का. अनूप लिंगवाल कोतवाली रुड़की
ड्रग विभाग भी शामिल रहा।