खनन माफियाओ पर सीओ सदर स्वप्निल मुयाल की एक और कार्रवाई, दो डंपर सहित एक ट्रेक्टर-ट्रॉली सीज
अवैध खनन के खिलाफ सिडकुल के अलग-अलग क्षेत्रों मे छापेमारी...
हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र में एक बार फिर खनन माफियाओ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीओ सदर स्वप्निल मुयाल ने दो डंपर सहित एक ट्रेक्टर-ट्रॉली सीज की है। अवैध खनन कारोबारीयों के खिलाफ सीओ मुयाल का कार्रवाई अभियान लगातार जारी है। बीते दिनों भी उनके द्वारा खनन के डम्पर सीज किए गए थे।
जानकारी के अनुसार सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर सिडकुल थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर छापेमारी करते हुए दो डंपर व एक ट्रेक्टर ट्रॉली सीज की गई है। जहाँ, रोशनाबाद मे चल रहे अवैध खनन पर सीओ सदर स्वप्निल मुयाल द्वारा छापेमारी करते हुए एक ट्रेक्टर ट्रॉली सीज की गई है।
वही, बीती रात मे भी सिडकुल क्षेत्र से ही अवैध खनन मे शामिल दो डंपर को सीज किया गया है। साथ ही शुक्रवार को भी क्षेत्र से एक डंपर को सीज किया था। सीओ सदर स्वप्निल मुयाल ने बताया कि अवैध खनन की रोकथाम के लिए यह अभियान चलाया हुआ है। बीती रात को भी क्षेत्र से ही अवैध खनन की शिकायत पर दो डंपर सीज किए गए थे। सोमवार की सुबह मे भी रोशनबाद क्षेत्र से अवैध खनन मे शामिल एक ट्रेक्टर-ट्रॉली सीज की गई है। अवैध खनन करने वालो के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।