आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर दी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

देहरादून। डोईवाला विकास खंड के अंतर्गत बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय की देखरेख में दिनांक 22 जुलाई 2025 को भोगपुर सेक्टर के आंगनवाड़ी केंद्र में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सेक्टर सुपरवाइजर सलिता अग्रवाल ने की। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना, नन्दा गौरा योजना और विवाह पंजीकरण हेतु यूनिफाइड सिविल कोड (UCC) पोर्टल के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।सलिता अग्रवाल ने कार्यकर्तियों से आह्वान किया कि वे इन योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए घर-घर जाकर जनसमूह को जागरूक करें, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी द्वारा महिलाओं को मुख्यमंत्री एकल महिला योजना के लाभ, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया के बारे में विशेष जानकारी दी गई। इसके पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर गांव में घर-घर भ्रमण कर UCC विवाह पंजीकरण, नन्दा गौरा योजना और मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना की जानकारी ग्रामीणों को दी।
इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निधि सहित भोगपुर गांव की कई अन्य कार्यकत्रियों ने सक्रिय सहभागिता दिखाई और ग्रामीण समुदाय को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का संकल्प लिया।