उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादून

गजब:वीर माधो सिंह भंडारी टेक्निकल यूनिवर्सिटी को ही मरम्मत की दरकार,कुंभकर्णी नींद में प्रशासन!

देहरादून। राज्य की प्रतिष्ठित समझी जाने वाली वीर माधो सिंह भंडारी टेक्निकल यूनिवर्सिटी खुद टेक्निकल समस्या से जूझ रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारीके अनुसार वर्ष 2021- 22 में परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को इस समस्या से जूझना पड़ रहा है।सॉफ्टवेयर में आ रही तकनीकी दिक्कत के चलते सैकड़ो छात्रों की अंक तालिका सिस्टम में फसी होने से छात्रों को आगे की शिक्षा ग्रहण करने सहित नौकरियों के लिए भी यूनिवर्सिटी के चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि सॉफ्टवेयर में तकनीकी समस्या कोई एक-दो दिन पूरे नहीं अपित चार सप्ताह से अधिक समय से चली आ रही है हैरत की बात यह है कि कुंभकर्णी नींद में सोए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अभी तक भी सॉफ्टवेयर में आ रही तकनीकी समस्या को दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाए हैं जिसके चलते समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक द्वारा बताया गया कि यह समस्या पिछले एक माह से चल रही है अभी इस समस्या को दूर होने में 15 दिन और लग सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक के इस बयान से साफ हो जाता है कि यूनिवर्सिटी छात्रों की समस्या को दूर करने के लिए कितना गंभीर है यह हाल तब है जब यूनिवर्सिटी का मुख्य कार्यालय राज्य की राजधानी यानी सरकार की नाक के नीचे स्थित है। देखने वाली बात होगी कि यूनिवर्सिटी प्रशासन आखिर कब तक इस समस्या को दूर कर कर छात्रों को राहत प्रदान करता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!