उत्तराखंडहरिद्वार

लंबी दूरी तय करने के बाद मतदान कर अल्ताफ़ ने लोगों को किया जागरूक

हरिद्वार: मतदान को लेकर देशभर में चुनाव आयोग द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे और जन- जन को जागरूक करने व अधिकतम मतदान कराए जाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है। साथ ही आम जनता से अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने की भी अपील की जा रही है।
इसी क्रम में हरिद्वार आईटीसी के एचआर हैड अल्ताफ़ हुसैन द्वारा एक नई मिसाल पेश की गई है। हरिद्वार आईटीसी एचआर हैड अल्ताफ़ द्वारा सैकड़ों किलोमीटर का सफ़र तय करते हुए अपने मत का प्रयोग कर शनिवार को मतदान किया गया। बता दें कि अल्ताफ़ हुसैन द्वारा शनिवार को हरिद्वार से गाजियाबाद पहुंच अपने मत का प्रयोग की गया और आमजन को संदेश दिया की अपने मत कर प्रयोग जरूर करें। साथ उनके द्वारा कहा गया कि अपने हर एक व्यक्ति अपने मत का प्रयोग जरूर करे और सोच समझकर वोट करें जिन्हें लगता है की उनके एक मत से क्या फर्क पड़ जायेगा तो में उनसे कहना चाहता हूं कि आपके एक मत से ही सरकार का चयन हो सकता है इसलिए हर व्यक्ति अपने मत का प्रयोग जरूर करे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!