कोर्ट से लौट रहे अधिवक्ता के साथ मारपीट, पहले कार से मारी टक्कर फ़िर रोड से हमला क़र किया घायल!
मुकदमा दर्ज क़र आरोपियों की शिनाख्त में जुटी रानीपुर पुलिस...

हरिद्वार। रोशनाबाद कोर्ट से लौट रहे स्कूटी स्वार अधिवक्ताओं को कार से टक्कर मारने का मामला सामने आया है। अधिवक्ता ने कार चालक के खिलाफ रोड से वार क़र घायल करने का आरोप लगाते हुए रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस को शिकायत क़र आशुतोष कुमार पुत्र एके शर्मा निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी रानीपुर ने बताया कि वह रोशनाबाद कोर्ट में अधिवक्ता है और अपने साथी अधिवक्ता प्रणव बंसल के साथ शुक्रवार देर शाम को कोर्ट से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान चिन्मयडिग्री कॉलेज के पास तेज रफ़्तार ऑल्टो कार ने जानलेवा तरिके से उनकी स्कूटी को टक्कर मारी और वह निचे गिर गए।

जिसके बाद कार चालक व उसके तीन साथियों ने कार से उतर क़र उनपर हमला शुरू क़र दिया। आरोप है क़ि कार चालक ने साथी अधिवक्ता के सिर पर रोड से हमला किया और दोनों के साथ मारपीट की। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज क़र आरोपियों की तलाश शुरू क़र दी गई है।