कार्रवाई: मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहे नशे के कारोबार का ज्वालापुर पुलिस व ANTF ने किया पर्दाफाश, संचालक गिरफ्तार!
गहरी नींद में ड्रग विभाग, पुलिस की कार्रवाई से नशे का कारोबार क़र रहे मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप...

हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस व एएनटीएफ ने नशा माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाते हुए मेडिकल स्टोर की आड़ में चलाए जा रहे नशे के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। टीम ने क्षेत्र के इंद्र मेडिकल स्टोर से नशीली दवाईयों व इंजेक्शन सहित काली कमाई के 117000 हज़ार रूपए बरामद किए है। पुलिस ने मेडिकल स्वामी को गिरफ्तार क़र जेल भेज दिया है।

सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर नशे के कारोबार पर नकेल कसने व तस्करों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया हुआ है। इसी के तहत नशीली दवाई व इंजेक्शन बेचने की सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर ज्वालापुर प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में रेल चौकी प्रभारी नवीन नेगी, बाजार चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर व एएनटीएफ उप निरीक्षक रणजीत तोमर ने टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए सीतापुर अंडरपास स्थित इंद्र मेडिकल स्टोर पर औषधि निरीक्षक की मौजूदगी में छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को मोके से नशे की 2065 टेबलेट, 2400 कैप्सूल, 15 इंजेक्शन, 112 बोतल सिरप व काली कमाई के 170000 रूपए बरामद हुए। पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अवनेन्द्र कुमार सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम कांगड़ी थाना श्यामपुर हरिद्वार बताया। इंस्पेक्टर ज्वालापुर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि आरोपी मेडिकल संचालक अवनेन्द्र कुमार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज क़र कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। नशे के खिलाफ अभियान जारी है।

पुलिस टीम में प्रभारी चौकी नवीन नेगी, प्रभारी चौकी बाजार देवेंद्र तोमर, एएनटीएफ उप निरीक्षक रणजीत सिंह तोमर, हे.का. राजवर्धन, हे. का. सुनील, का. रोहित व का. मनोज डोभाल शामिल रहे।