उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

कार्रवाई: जमीनी विवाद मे लाठी-डंडो से पीट युवक को उतारा मौत के घाट, दो सगे भाई गिरफ्तार!

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के नेतृत्व मे लक्सर पुलिस ने किया हत्या व लूट का पर्दाफाश...

हरिद्वार। लक्सर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हत्या व लूट के मामले मे दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों व मृतक के बीच निर्माणाधीन मकान व जमीन के एक टुकड़े को लेकर विवाद चला आ रहा था। आरोपियों ने मृतक को लाठी-डंडो से पीट क़र मौत के घाट उतार दिया था और उससे फ़ोन भी लूट लिए थे। पुलिस ने दोनों को लुटे गए मोबाइल फ़ोन के साथ गिरफ्तार क़र जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दिनांक 02/07/2024 को सुनीता पत्नी अशोक सैनी निवासी ग्राम बहादरपुर खादर ने उसके पति को लाठी डण्डों से पीट-पीटकर हत्या करने व मोबाइल पिस्टल लूट कर ले जाने के संबंध में अमरीश पुत्र सुमेरचंद, गुरमीत पुत्र सुमेरचंद, कंवरपाल पुत्र बारु, राजीव पुत्र कंवरपाल व पंकज पुत्र साधुराम के खिलाफ कोतवाली लक्सर मे मुकदमा दर्ज कराया था।

एसएसपी ने बताया कि दिनांक 02/07/24 को मृतक अशोक सैनी अपने साथ प्रशान्त को लेकर रात्रि 2 बजे अभियुक्त अमरीश द्वारा कराये जा रहे निर्माणाधीन मकान की दीवार गिराने को गये थे जहां पर इनका विवाद हो गया जिसपर अभियुक्तगणों द्वारा मृतक अशोक सैनी व प्रशान्त पर लाठी-ड़ड़ों से वार किया गया जिसपर अशोक व प्रशान्त घायल हो गये जिन्हें परिजनों द्वारा उपचार हेतु सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र लक्सर में ले गये जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हे जिला चिकित्सालय हरिद्वार हेतु रेफर किया गया जहां उपचार के दौरान अशोक सैनी की मृत्यु हो गयी तथा प्रशान्त को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया जहां वह उपचाराधीन है। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वप्न किशोर के निकट पर्यवेक्षण में टीम गठित करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके तहत लक्सर पुलिस ने घटना में शामिल दो सगे भाइयों अमरीश व गुरमीत को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया गया था। इस दौरान उन्होंने अपना जुर्म कबूल करने व मृतक अशोक सैनी से लूटे गए दो मोबाइल बरामद कराए गए। जिसके बाद लक्सर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार क़र जेल भेज दिया। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि आरोपी अमरीश व मृतक अशोक सैनी ने गांव के अमित सैनी से एक ही प्लाट में क्रमशः 1000 फिट और 180 फिट जगह ली थी आरोपी उस जमीन पर मकान निर्माण कार्य करवा रहा था। जिसको लेकर दोनों पक्षों में विगत कुछ समय से आपसी विवाद चला आ रहा था।

पुलिस टीम मे:

1. प्रभारी निरीक्षक लक्सर राजीव रौथान

2. व.उनि. मनोज गैरोला

3. उनि. लोकपाल परमार

4. उनि. डिम्पल जोशी

5. हे.का. रियाज अली-

6. हे.का. भूपेन्द्र सिह

7. हे.का. पंचम प्रकाश

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!