कार्रवाई: नशा तस्करों पर सिडकुल पुलिस व ANTF का शिकंजा, एक गिरफ्तार!
पांच लाख की कीमत का 20 किलो से अधिक गांजा बरामद...

हरिद्वार। सिडकुल पुलिस व एएनटीएफ ने बेचने के लिए लाए जा रहे 20 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस दूसरे की तलाश में भी जुट गई है। आरोपी बेचने के लिए गांजा लेकर सूर्यनगर मार्ग पर पहुंचा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज क़र जेल भेज दिया है।

एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी व एएनटीएफ प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक रणजीत तोमर व जेल चौकी प्रभारी महिपाल सैनी के साथ पुलिस टीम ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बेचने के लिए लाए जा रहे गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

आरोपी के कब्जे से पुलिस को 20 किलो 772 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शानू खान पुत्र तागिर खान निवासी धीमरी तारीक नगर थाना मझोला जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश हाल निवासी रईस कॉलोनी कलियर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार बताया।

एसओ सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सलेमपुर निवासी राजा नामक तस्कर को बेचने के लिए गांजा लाया था। उसकी भी तलाश की जा रही है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज क़र उसके पास से बरामद स्कूटी को भी सीज क़र कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।