
हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र में अवैध स्मैक की स्कूटी पर तस्करी कर रहे एक आरोपी को पुलिस ने 18.58 ग्राम के साथ दबोच लिया है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के आदेश पर मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि -2025 को सफल बनाने के लिये अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों की कमर तोड़ने के लिए। गुरुवार की देर रात एसएसआई यशवीर सिंह नेगी ने नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा था।तभी मुखबिर ने आकर सूचना दी एक युवक सुभाषगढ़ तिराहे के पास स्मैक लेकर खड़ा है।मुखबिर की सूचना पर आरोपी को 18.58 ग्राम अवैध स्मैक एक एकेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ पकड़ लिया। घटना में प्रयुक्त स्कूटी को सीज कर दिया है।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम लवनाथ पुत्र साक्षीनाथ निवासी सपेरा बस्ती थाना डोईवाला जनपद देहरादून बताया है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।

पुलिस टीम
1- व0उ0नि0 यशवीर सिंह नेगी
2- उ0नि0 रोहित कुमार
3- कान्स0अजीत तोमर
4- कान्स0 राकेश नेगी