उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

स्मैक तस्करी करते एक तस्कर गिरफ्तार, 7.15 ग्राम स्मैक बरामद!

चौकी प्रभारी यशवीर नेगी के नेतृत्व में टीम को मिली सफलता...

हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस ने स्मैक की तस्करी करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 7.15 ग्राम स्मैक व एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ है। आरोपी किसी से स्मैक खरीद कर लाया था जिसको आगे बेचने की फ़िराक़ में था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

फ़ाइल फ़ोटो- कप्तान प्रमेंद्र डोबाल

जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष बहादराबाद नरेश राठौर ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर नशा तस्करी करने व नशे में लिप्त अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया हुआ है। जिसके क्रम में बुधवार रात्रि में चेकिंग के दौरान बाजार चौकी प्रभारी यशवीर नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 7.15 ग्राम स्मैक व एक तराजू के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम जानआलम पुत्र मुस्तकीन निवासी एक्कड़ खुर्द थाना पथरी बताया।

फ़ाइल फोटो: चौकी प्रभारी बाजार यशवीर नेगी।

बाजार चौकी प्रभारी यशवीर नेगी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी बाजार उनि. यशवीर सिंह नेगी, हे.का. देशराज, का. विरेन्द्र चौहान व का. मुकेश राणा आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!