ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को बड़ी कामयाबी, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के नेतृत्व में चम्पावत पुलिस का बड़ा एक्शन

चम्पावत। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को मजबूती देते हुए चम्पावत पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी और निर्णायक कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए 799 ग्राम अवैध स्मैक/हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दो करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इस कार्रवाई में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

यह संयुक्त कार्रवाई दिनांक 14 दिसंबर 2025 को क्षेत्राधिकारी टनकपुर वंदना वर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी एसओजी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में STF कुमाऊं परिक्षेत्र व थाना बनबसा पुलिस द्वारा की गई। पुलिस टीम ने स्टांग फार्म के पास खटीमा-टनकपुर हाईवे पर देर रात करीब 11:30 बजे चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की पल्सर मोटरसाइकिल सवार तीन संदिग्धों को रोका। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक/हेरोइन बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सूरजदीप सिंह, करनैल सिंह और गुरमीत सिंह उर्फ मिता के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के निवासी हैं। अभियुक्तों के खिलाफ थाना बनबसा में एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक चम्पावत ने बताया कि जनपद में नशा तस्करी के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस प्रकरण से जुड़े अन्य नेटवर्क और सहयोगियों की पहचान के लिए गहन जांच जारी है। नशा तस्करों की सही जगह जेल है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
बरामदगी विवरण:
▪️ 799 ग्राम अवैध स्मैक/हेरोइन (कीमत लगभग ₹2 करोड़)
▪️ बिना नंबर प्लेट पल्सर मोटरसाइकिल – 01
▪️ मोबाइल फोन – 03
▪️ नकद ₹2800
वर्ष 2025 में चम्पावत पुलिस की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई:
▪️ गैंगस्टर एक्ट – 02 मुकदमे, 06 अभियुक्त
▪️ PIT NDPS एक्ट – 03 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई
▪️ धारा 27 NDPS एक्ट – 02 अभियोगों में 03 अभियुक्त
▪️ धारा 29 NDPS एक्ट – 11 अभियोगों में 30 अभियुक्तों पर कार्रवाई



