हरिद्वार में भाजपा का स्वच्छता अभियान : जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा के नेतृत्व में हरकी पैड़ी सुभाष घाट पर सफाई, लोगों से गंगा को स्वच्छ रखने की अपील

हरिद्वार। भाजपा जिला हरिद्वार की ओर से शनिवार को हरकी पैड़ी क्षेत्र स्थित सुभाष घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने घाट और आसपास की नालियों की सफाई कर कचरा उठाया। इस दौरान श्रद्धालुओं को भी गंगा को स्वच्छ रखने और कचरा घाटों पर न फेंकने की अपील की गई।
जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि स्वच्छता केवल सफाई तक सीमित नहीं, बल्कि समाज को जागरूक करने का एक बड़ा अभियान है। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति अकेला स्वच्छता नहीं कर सकता, इसलिए सामूहिक सहयोग और जनभागीदारी अत्यंत आवश्यक है।
जिला महामंत्री संजीव चौधरी और हीरा सिंह बिष्ट ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत हरकी पैड़ी के समीप सुभाष घाट से की है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह अभियान मंडल व बूथ स्तर तक चलाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग स्वच्छता के इस प्रयास से जुड़ सकें।
कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, सचिन अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान, आशु चौधरी, तरुण नैयर, सीमा चौहान, संदीप अग्रवाल, विनीत जोली सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



