शिकंजा:अब पतंजलि भेजे जा रहे लकड़ी से लदे ट्रक को मंडी टीम ने पकड़ा,शुल्क चोरी में एक और बड़ी कार्यवाही

हरिद्वार।मंडी शुल्क चोरी करने वाली औद्योगिक इकाइयों पर मंडी समिति का चाबुक चलना लगातार जारी है।दो प्रतिष्ठित कंपनियों में शुल्क चोरी किए जाने पर जुर्माना ठोकने के बाद अब टीम ने पतंजलि की इकाई में भेजे जा रहे लकड़ी से लदे ट्रक को पकड़कर एक और बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।बताते चलें कि मंडी सचिव लवकेश गिरी के नेतृत्व में स्थानीय मंडी क्षेत्र में पिछले कई महीनों से लकड़ी ढलान के दौरान अवैध तरीके से मंडी शुल्क चोरी करने वाली औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।इसी कार्यवाही की जड़ में सोमवार को सुबह मंडी प्रशासन की टीम ने अचानक निरीक्षण कर पतंजलि को सप्लाई हो रही लकड़ी में मंडी शुल्क चोरी का मामला पकड़ा। जांच में पाया गया कि लकड़ी के परिवहन के लिए निर्धारित सरकारी शुल्क का पूरा भुगतान नहीं किया जा रहा था। जिसके कारण सरकार को भारी राजस्व नुकसान हो रहा था,लकड़ी से लदे ट्रक को पकड़कर मंडी परिसर खड़ा कर जुर्माने का आंकलन किया जा रहा है।मंडी सचिव लवकेश गिरी ने बताया कि शुल्क अदा न करने वाली औद्योगिक इकाइयों पर कार्यवाही जारी रहेगी।




