रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी की हत्या का सनसनीखेज पर्दाफाश

एसएसपी हरिद्वार की सख्त मॉनिटरिंग में पुलिस का बड़ा खुलासा — कलयुगी बेटा ही निकला पिता का कातिल
हरिद्वार। रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी भगवान सिंह की हत्या के मामले में हरिद्वार पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चौंकाने वाला खुलासा करते हुए मृतक के बेटे सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। करोड़ों की संपत्ति हथियाने के लिए बेटे ने दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया था।
—
🔴 मास्टरमाइंड निकला 21 वर्षीय बेटा — दोस्तों को दी थी 30 लाख और एक स्कॉर्पियो की सुपारी
मृतक का बेटा यशपाल अपने पिता से संपत्ति अपने नाम कराने के लिए दबाव डाल रहा था। पिता द्वारा मना करने और बेदखल की चेतावनी देने पर उसने अपने दो दोस्तों—ललित मोहन उर्फ राजन और शेखर—के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।
सौदा तय हुआ—30 लाख रुपये और एक स्कॉर्पियो वाहन।
—
📞 112 पर झूठी कहानी गढ़कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
29 नवंबर की रात यशपाल ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी कि जटवाड़ा पुल के पास एक अनजान व्यक्ति ने लिफ्ट लेने के बहाने उसके पिता की हत्या कर दी।
लेकिन पूछताछ में वह बार-बार बयान बदलता रहा। संदेह गहराने पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
—
🎭 कैसे रची गई पूरी वारदात — मिनट-टू-मिनट प्लान
दोपहर में तीनों आरोपियों ने नहर पटरी पर रेकी की।
रात 8 बजे यशपाल पिता को झूठी शादी का बहाना बनाकर साथ ले गया।
जटवाड़ा पुल से आगे डैम के पास उसके दोनों साथी पहले से मौजूद थे।
कार रुकवाकर यशपाल ड्राइवर सीट पर आया।
उसी समय ललित मोहन उर्फ राजन को “दोस्त” बताकर कार में बैठाया।
राजन ने कार के अंदर ही तमंचे से पिता की कनपटी पर दो राउंड फायर कर दिए।
हत्या के बाद राजन भाग गया और यशपाल ने पुलिस को भटकाने के लिए फर्जी सूचना दी।
—
🟥 पुलिस की कार्रवाई
घटना पर तुरंत बहादराबाद थाने में मु0अ0सं0 507/2025 धारा 103(1) BNS में मुकदमा दर्ज किया गया।
SSP हरिद्वार के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर व ASP ज्वालापुर के नेतृत्व में कई टीमों का गठन किया गया।
जांच के दौरान:
बेटे के बयान में विरोधाभास मिला
दोस्तों की मौजूदगी की कहानी संदिग्ध लगी
लंबे पूछताछ सत्र के बाद बेटा टूट गया और पूरा सच उगल दिया
तीनों आरोपियों—यशपाल, ललित मोहन उर्फ राजन और शेखर—को गिरफ्तार कर लिया गया।
—
📌 बरामदगी
01 तमंचा 315 बोर
01 खोखा कारतूस
वारदात के समय पहनी जैकेट व जूते
ये सामान राजन के किराये के कमरे (सीतापुर, ज्वालापुर) से बरामद किए गए।
—
🎯 आरोपी
1. यशपाल (21 वर्ष) पुत्र भगवान सिंह, निवासी जमालपुर कला
2. ललित मोहन उर्फ राजन, निवासी सीतापुर, ज्वालापुर
3. शेखर, निवासी सीतापुर–बालाजीपुरम कॉलोनी, ज्वालापुर



