हरिद्वार

जिला कारागार हरिद्वार में संविधान दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

हरिद्वार। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला कारागार हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को संविधान दिवस एवं बंदियों के अधिकारों पर आधारित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश नरेंद्र दत्त ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। न्यायाधीश दत्त ने कहा कि स्वतंत्रता पूर्वक जीवन जीना हमारे संविधान की ही देन है। संविधान प्रत्येक व्यक्ति के अधिकारों की गारंटी देता है, चाहे वह निर्बल, निर्धन या असहाय ही क्यों न हो। उन्होंने भारत के संविधान को दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान बताते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला।

शिविर में वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार मनोज आर्य ने मुख्य अतिथि सहित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संदीप कुमार, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अविनाश कुमार श्रीवास्तव एवं प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर का स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान कारागार में निरुद्ध बंदियों ने देशभक्ति की कब्बाली प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं अन्य बंदियों ने नशामुक्ति व संविधान विषयक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया।

विभिन्न विधि विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों से आए विधि छात्रों ने भी संविधानिक अधिकारों व कर्तव्यों पर आधारित नुक्कड़ नाटक, भाषण एवं कला प्रतियोगिताओं में अपनी प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता संगीता भारद्वाज ने किया।

कार्यक्रम में सुधीर कुमार, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, रमन कुमार सैनी, रज़िया अख्तर, आदिल अली, विधि कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, प्राधिकरण के कर्मचारी तथा लगभग 650 बंदी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!