ज्वालापुर पुलिस का अभियान: अवैध चाइनीज़/जानलेवा माँझे पर कसी नकेल

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने मंगलवार को क्षेत्र में अवैध चाइनीज़/जानलेवा माँझा की बिक्री रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया। प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने माँझा और पतंग विक्रय करने वाली दुकानों पर एक-एक कर छापेमारी की।
अभियान के दौरान दुकानदारों को चेतावनी देते हुए प्रतिबंधित माँझा न बेचने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। पुलिस ने सभी दुकानदारों को नोटिस भी जारी किए, जिसमें कहा गया कि प्रतिबंधित माँझा बेचते पाए जाने पर उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी
उपनिरीक्षक खेमेंद्र गंगवार, SSI ज्वालापुर
SI सोनल रावत
अपर उपनिरीक्षक राकेश कुमार
अपर उपनिरीक्षक पायल तोमर
कॉन्स्टेबल अमित गौड़
कॉन्स्टेबल राजेश बिष्ट, आलोक कुमार, गणेश तोमर, रवि चौहान (चेतक कर्मी)



