उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

कामयाबी:पौड़ी SSP सर्वेश पंवार के नेतृत्व में श्रीनगर पुलिस ने तोड़ी नशा तस्करों की कमर,स्मैक सहित एक दबोचा

श्रीनगर। पौड़ी जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देशों पर नशा तस्करों की कमर तोड़ने में जुटी श्रीनगर कोतवाली पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप पौड़ी की संयुक्त टीम ने एक नशा तस्कर को अवैध स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। गौरतलाप है कि इस वर्ष पौड़ी की श्रीनगर पुलिस नशा तस्करी के 9 मामलों का खुलासा करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी, श्रीनगर एवं जयपाल सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर* के नेतृत्व में म0उप निरीक्षक भावना भट्ट मय पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग पंच पीपल से करीब 250 मीटर आगे ऋषिकेश रोड पर चैकिंग की जा रही थी तभी चैकिंग के दौरान *आरोपी सिद्वान्त रावत पुत्र श्री अजीत रावत उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम कोठड़ श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल को 8.00 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया |*गिरफ्त में आए आरोपी ने ने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक को रामपुर उत्तर प्रदेश से बैचने हेतु श्रीनगर लाया है, तभी चैकिंग के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया । आरोपी के विरूद्ध कोतवाली श्रीनगर पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। थाना श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु नशे के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी है।इसी क्रम में नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु समय-समय पर जागरूक कार्यक्रम व कांउन्सलिंग भी की जा रही है। जयपाल सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक द्वारा बताया गया कि नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत कोतवाली श्रीनगर में नशा तस्करों के खिलाफ वर्ष 2025 में अबतक कुल 09 अभियोग पंजीकृत कर 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा नशा तस्करो के खिलाफ लगातार अभियान चैकिंग अभियान जारी रहेगा।

 

*आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*

*1-म0उ0नि0 भावना भट्ट, कोतवाली श्रीनगर*

*2-अ0उ0नि0 निजाम अली, प्रभारी सीआईयू श्रीनगर*

*3-हेड कानि0 82 ना0पु0 मनोज बमसुवाल, सीआईयू श्रीनगर*

*4-कानि0 377 ना0पु0 मुकेश आर्य , सीआईयू श्रीनगर*

*5-हेड कानि0 हरीश सिंह, सी0आई0यू0 कोटद्वार*

*6- कानि0 09 ना0पु0 सोयब अहमद, कोतवाली श्रीनगर*

*7-कानि0 338 ना0पु0 अर्जुन कोतवाली श्रीनगर*

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!