उत्तराखंडहरिद्वार

बीएचईएल हरिद्वार में स्व. चन्दरपाल मलिक की स्मृति में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का आगाज़

हरिद्वार।बीएचईएल हरिद्वार में स्व. चन्दरपाल मलिक की स्मृति में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का शुभारंभ शनिवार को किया गया। उद्घाटन बीएचईएल सम्पदा विभाग के प्रभारी एवं अपर महाप्रबंधक संजय पंवार ने फीता काटकर किया।

स्व. चन्दरपाल मलिक वर्ष 2012 में ब्लॉक-4 से सेवानिवृत्त हुए थे। वे अपनी निष्ठा, ईमानदारी और अनुशासन के लिए संस्थान में विशेष पहचान रखते थे। उनकी स्मृति में आयोजित यह प्रतियोगिता उनके योगदान को सम्मान देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

उद्घाटन कार्यक्रम में संजय पंवार ने कहा कि खेल देश की सांस्कृतिक एकता और सामाजिक समरसता को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि खेल विभिन्न वर्गों और सामाजिक सीमाओं के बीच सेतु का काम करते हैं, इसलिए पारंपरिक खेलों को भी समान रूप से प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

टूर्नामेंट में बीएचईएल के नियमित, अनुबंधित कर्मचारियों तथा उनके बच्चों को भागीदारी की अनुमति दी गई है। प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी मैच डे-नाइट प्रारूप में 15-15 ओवर के खेले जाएंगे। प्रत्येक मैच में “मैन ऑफ द मैच” पुरस्कार दिया जाएगा।

विजेता टीम को 5100 रुपये की नकद राशि, ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!